कांग्रेस के फैसिलिटेटर पहुंचे, लॉबिंग शुरू

धनबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त फैसिलिटेटर रामलाल भारद्वाज (छतीसगढ़ के पूर्व विधायक) बुधवार की शम धानबाद पहुंचे. वह तीन दिन तक धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी, बोकारो व चंदन कियारी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व टिकट के दावेदारों से मिलकर राय जानेंगे. कार्यकर्ताओं की राय व जमीनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 10:32 AM

धनबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त फैसिलिटेटर रामलाल भारद्वाज (छतीसगढ़ के पूर्व विधायक) बुधवार की शम धानबाद पहुंचे.

वह तीन दिन तक धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी, बोकारो व चंदन कियारी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व टिकट के दावेदारों से मिलकर राय जानेंगे. कार्यकर्ताओं की राय व जमीनी हकीकत के साथ तथ्यात्मक रिपोर्ट पार्टी अलाकमान को देंगे. टिकट दावेदारों ने लॉबिंग शुरु कर दी है. अपने-अपने पक्ष मे कार्यकर्ताओं को फैसिलिटेटर के सामने दावेदारी जताने के लिए एकजुट किया गया है.

धनबाद सर्किट हाउस में फैसिलिटेटर स्वागत पूर्व मंत्री ओपी लाल, जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेश चंद्र झा, मदन महतो, योगेंद्र सिंह योगी आदि नेताओं ने किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि फैसिलिटेटर गुरुवार को सर्किट हाउस व कांग्रेस कार्यालय में धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से व झरिया प्रेस क्लब में झरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. शुक्रवार को गोविंदपुर में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र और निरसा में निरसा क्षेत्र के नेताओं व कार्यकर्ताओं की राय जानेंगे. शनिवार को बोकारो जायेंगे जहां चदनकियारी व बोकारो विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version