सड़क दुर्घटना में घायल कांवरिया की मौत
धनबाद : देवघर-दुमका मार्ग स्थित डुमरथर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल कांवरिया की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है. बुधवार को ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से छह कांवरिया घायल हो गये थे. सभी को इलाज के लिए देवघर के सदर अस्पताल में […]
धनबाद : देवघर-दुमका मार्ग स्थित डुमरथर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल कांवरिया की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.
बुधवार को ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से छह कांवरिया घायल हो गये थे. सभी को इलाज के लिए देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना में पूर्णिया बिहार के रहने वाले नरेश पंडित की स्थिति गंभीर थी. बुधवार की देर रात उसे सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया था.
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके साथियों ने बताया कि देवघर में पूजा करने के बाद वे लोग बासुकिनाथ जा रहे थे, तभी ऑटो असंतुलित होकर पलट गया था. नरेश को गंभीर चोटें आयी थी.