14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसीएल को नयी ऊंचाई पर ले जाना प्राथमिकता : प्रसाद

धनबाद : चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी के वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास होगा, ताकि बीसीसीएल प्रोफिट मेकिंग कंपनी के साथ आर्थिक रूप से और सुदृढ़ बन सके. कंपनी में काफी पोटेंशियल हैं और यहां काम करने का काफी स्कोप भी है. सभी के सहयोग से बीसीसीएल को नयी ऊंचाई पर ले जाना […]

धनबाद : चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी के वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास होगा, ताकि बीसीसीएल प्रोफिट मेकिंग कंपनी के साथ आर्थिक रूप से और सुदृढ़ बन सके. कंपनी में काफी पोटेंशियल हैं और यहां काम करने का काफी स्कोप भी है. सभी के सहयोग से बीसीसीएल को नयी ऊंचाई पर ले जाना मेरी प्राथमिकता होगी.

ये बातें बीसीसीएल के नये सीएमडी पीएम प्रसाद ने कही. वह शुक्रवार को प्रभात खबर से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कंपनी अपने वार्षिक उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है, जिससे अंत तक पूरा करने का हरसंभव प्रयास होगा.
श्री प्रसाद ने कहा कि कंपनी की मौजूदा स्थिति को समझने का मौका मिला है. उत्पादन में बढ़ोतरी सुनिश्चित करने के लिए कई नये प्रोजेक्ट पर काम भी चल रहा हैं. सभी के सहयोग से कंपनी को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.
खनन क्षेत्र में 33 वर्षों का अनुभव
श्री प्रसाद को ओपेन कास्ट एवं अंडर ग्राउंड कोल माइनिंग के क्षेत्र में 33 वर्षों का अनुभव प्राप्त है. वह एनसीएल के पहले एनटीपीसी में बतौर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात थे.
आंध्र प्रदेश के ओस्मानिया विश्वविद्यालय से वर्ष 1984 में माइनिंग इंजीनियरिंग के पश्चात श्री प्रसाद ने कोल इंडिया में बतौर माइनिंग इंजीनियर अपना योगदान दिया था. उन्होंने वर्ष 1991 में आइएसएम धनबाद से ओपेन कास्ट माइनिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की. कोल इंडिया की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल एवं एमसीएल में माइनिंग इंजीनियर के रूप में कार्य
करते हुए उन्होंने उत्पादन एवं उत्पादकता से जुड़ी जिम्मे-दारियों का निर्वहन किया.
नौ अधिकारियों में हुआ चयन
पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) द्वारा दो अप्रैल को दिल्ली में आयोजित बीसीसीएल सीएमडी के साक्षात्कार में सबसे पहला नाम डब्ल्यूसीएल के निदेशक कार्मिक डॉ संजय कुमार, दूसरा नाम इसीएल के निदेशक तकनीकी जेपी गुप्ता, तीसरा नाम सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी सह बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी केके मिश्रा, चौथा नाम डब्ल्यूसीएल के निदेशक तकनीकी अजीत कुमार चौधरी, पांचवां नाम एनसीएल के जीएम (वर्तमान में बीसीसीएल में जीएम) चंचल गोस्वामी, छठा नाम इसीएल के जीएम योगेंद्र सिंह विशाल, सातवां नाम इंडियन ऑयल के इडी मनीष सिन्हा, अठवां नाम एनसीएल के निदेशक तकनीकी पीएम प्रसाद व नौवां नाम इंडियन रेलवे के चीफ कॉर्मशियल मैनेजर अजय शंकर झा का था. उनमें चयन एनसीएल के डीटी श्री प्रसाद का हुआ.
शेखर शरण संभाल रहे हैं सीएमडी का पद
वर्तमान में बीसीसीएल सीएमडी का पद सीएमपीडीआइ के सीएमडी शेखर शरण संभाल रहे हैं. बता दें कि बीसीसीएल के तत्कालीन सीएमडी अजय कुमार सिंह को कोयला मंत्रालय ने 16 अक्तूबर 2018 को सीएमडी पद से हटा दिया गया है. उसके बाद से सीएमडी पद प्रभार में चल रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel