पीएम प्रसाद बने बीसीसीएल के सीएमडी

धनबाद : पीएम प्रसाद को बीसीसीएल का सीएमडी नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बीसीसीएल सीएमडी पद पर श्री प्रसाद की नियुक्ति के कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. श्री प्रसाद का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 8:43 AM

धनबाद : पीएम प्रसाद को बीसीसीएल का सीएमडी नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बीसीसीएल सीएमडी पद पर श्री प्रसाद की नियुक्ति के कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

श्री प्रसाद का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा. वह शनिवार को बीसीसीएल में योगदान देंगे. श्री प्रसाद वर्तमान में कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल में निदेशक तकनीकी के पद पर पदस्थ हैं. साथ ही बीसीसीएल के भी निदेशक तकनीकी (परिचालन) का अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
एप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट ने जारी की अधिसूचना
17 अक्तूबर 2018 से प्रभार में है सीएमडी पद
10 माह के बाद कंपनी को मिलेगा स्थायी सीएमडी

Next Article

Exit mobile version