धनबाद : नेता के बेटे ने व्यवसायी पर हमला किया
धनबाद शहर के बरमसिया के रहनेवाले सब्जी व्यवसायी अभय यादव पर मासस नेता रुस्तम अंसारी के पुत्र बंटी अंसारी ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया. घटना रविवार की है. श्री यादव तकादा का पैसा देने झरिया बाजार समिति जा रहे थे. इसी दौरान कतरास मोड़-भगतडीह के पास उनकी कार एक बुलेट में सट […]
धनबाद शहर के बरमसिया के रहनेवाले सब्जी व्यवसायी अभय यादव पर मासस नेता रुस्तम अंसारी के पुत्र बंटी अंसारी ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया. घटना रविवार की है. श्री यादव तकादा का पैसा देने झरिया बाजार समिति जा रहे थे. इसी दौरान कतरास मोड़-भगतडीह के पास उनकी कार एक बुलेट में सट गयी. इसी बात को ले मासस नेता के पुत्र ने अपने साथियों के साथ व्यवसायी की पिटाई कर दी.अभय ने झरिया थाना में खास झरिया निवासी बंटी अंसारी, कारू सिंह सहित 10 के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.