11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीराम वाटिका में 20 दिनों से जलापूर्ति नहीं, लोग परेशान

धनबाद :धैया रोड के श्रीराम वाटिका के रहने वाले लोग 20 दिनों से जल संकट झेल रहे है. उन्हें डर सता रहा है कि पानी का कनेक्शन हटा तो नहीं दिया गया है. सोसाइटी के लोगों ने सोमवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. बताया कि पानी के लिए लोग […]

धनबाद :धैया रोड के श्रीराम वाटिका के रहने वाले लोग 20 दिनों से जल संकट झेल रहे है. उन्हें डर सता रहा है कि पानी का कनेक्शन हटा तो नहीं दिया गया है. सोसाइटी के लोगों ने सोमवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. बताया कि पानी के लिए लोग बूंद-बूंद को तरस गये हैं.

टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि पानी के लिए दो से तीन दिन का स्टॉक कर काम चलाना पड़ रहा है. मेयर ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र कुमार मिश्र से बात कर सोसाइटी में पानी नहीं आने के कारणों का पता लगा कर समस्या दूर करने को कहा है.

12 साल बाद मिली थी राहत : सोसाइटी की सविता सिंह, मंजू सिंह, संगीता श्याम, नीलम वर्णवाल, ममता प्रसाद, मनोरमा सिंह ने बताया कि 12 साल बाद पानी की जरूरत पूरी हो रही थी. बगल बस्ती के लोगों ने पानी के लिए सड़क जाम किया था.

इसके बाद से सोसाइटी में पानी नहीं आ रहा है. पेयजल विभाग के अभियंता जांच करने के लिए पहुंचे थे. अब लगता है कि पाइप लाइन से कनेक्शन काट तो नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें