अवैध शराब निर्माण में होता उपयोग
Advertisement
बरवाअड्डा में भारी मात्रा में स्प्रीट जब्त, एक गिरफ्तार
अवैध शराब निर्माण में होता उपयोग बरवाअड्डा : छाताटांड गांव में सोमवार की सुबह गुप्त सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस ने टाटा मैजिक संख्या जेएच 10 बीटी 2902 में लदा 6 ड्राम स्प्रीट (दो सौ लीटर प्रति ड्राम) जब्त किया. इसका उपयोग अवैध शराब बनाने में होना था. मौके पर पुलिस ने मैजिक वाहन में सवार […]
बरवाअड्डा : छाताटांड गांव में सोमवार की सुबह गुप्त सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस ने टाटा मैजिक संख्या जेएच 10 बीटी 2902 में लदा 6 ड्राम स्प्रीट (दो सौ लीटर प्रति ड्राम) जब्त किया. इसका उपयोग अवैध शराब बनाने में होना था. मौके पर पुलिस ने मैजिक वाहन में सवार राकेश कुमार (36) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वाहन चालक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार राकेश कुमार ने बताया कि जीटी रोड किसान चौक के समीप झरिया निवासी शिवजी यादव एवं वाहन मालिक ने मुझे मैजिक में लदा स्प्रीट को गिरीडीह पहुंचाने का जिम्मा दिया था.
ग्रामीणों ने मामला सलटाने का किया प्रयास : बिराजपुर मोड़ से स्प्रीट लदा वाहन को गुजरता देख स्थानीय चौकीदार ने पीछा कर उसे पकड़ा. इस दौरान हो हल्ला सुनकर छाताटांड के ग्रामीणों वाहन को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने एक एक लाख रूपये की मांग वाहन में बैठे राकेश कुमार से की. लगभग एक घंटे तक हो, हंगामा होता रहा. इसके बाद राकेश कुमार 30 हजार रुपये देने को तैयार हो गया. लेकिन इस बीच में किसी ने बरवाअड्डा पुलिस को सूचना दे दी.
मकई के खेत में छुप गया था आरोपी : पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों के चंगुल से भागकर राकेश कुमार मकई खेत में जा छुपा. करीब आधा घंटा तक खोजबीन करने के बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी शिवजी यादव, राकेश कुमार एवं वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement