चंचल गोस्वामी बीसीसीएल के नये निदेशक तकनीकी

धनबाद :चंचल गोस्वामी बीसीसीएल के नये निदेशक (तकनीकी) होंगे. साक्षात्कार लेने के पश्चात सोमवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा नयी दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने की है. श्री गोस्वामी वर्तमान में बीसीसीएल में महाप्रबंधक (योजना व परियोजना) सह सीएमडी के तकनीकी सचिव के पद पर पदस्थ हैं. एसीसी, डोओपीटी व सीवीसी क्लियरेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 6:06 AM

धनबाद :चंचल गोस्वामी बीसीसीएल के नये निदेशक (तकनीकी) होंगे. साक्षात्कार लेने के पश्चात सोमवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा नयी दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने की है. श्री गोस्वामी वर्तमान में बीसीसीएल में महाप्रबंधक (योजना व परियोजना) सह सीएमडी के तकनीकी सचिव के पद पर पदस्थ हैं. एसीसी, डोओपीटी व सीवीसी क्लियरेंस के पश्चात वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

दस अधिकारियों में हुआ चयन : बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (डीटी) पद के पीइएसबी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में दस अधिकारी शामिल हुए थे. जिसमें सबसे पहला नाम बीसीसीएल के जीएम चंचल गोस्वामी, दूसरा नाम इसीएल के जीएम अमित कुमार धर, तीसरा नाम डब्ल्यूसीएल के जीएम मोहन झा, चौथा नाम इसीएल के जीएम सुकुमार दलपति, पांचवां नाम इसीएल के जीएम जोगेंद्र नाथ विश्वाल, छठा नाम ईश्वरदास जनकल्याणी, सातवां नाम एनएलसी के इडी अरविंद कुमार, आठवां नाम एनएलसी के सीजीएम सुरेश चंद्र सुमन, नौवां नाम जयप्रकाश पावर के उपाध्यक्ष उमा शंकर व दसवां नाम सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड के सीइओ अमरेश कुमार का था. जिसमें चयन श्री गोस्वामी का हुआ है.

Next Article

Exit mobile version