Advertisement
311 परिवारों को मिली पीएम आवास की पहली किस्त
धनबाद :नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के अग्रिम भुगतान समारोह में शुक्रवार को 311 लाभुकों को अग्रिम राशि दी गयी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि आवास विहीन लोगों को सरकार पक्का मकान बनाकर दे रही है. आपके बैंक एकाउंट में सीधे पैसा जा रहा है. यह आपका पैसा है, बिचौलियाें […]
धनबाद :नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के अग्रिम भुगतान समारोह में शुक्रवार को 311 लाभुकों को अग्रिम राशि दी गयी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि आवास विहीन लोगों को सरकार पक्का मकान बनाकर दे रही है. आपके बैंक एकाउंट में सीधे पैसा जा रहा है.
यह आपका पैसा है, बिचौलियाें के चक्कर में न फंसे. अगर कोई घूस मांगता है तो सूचना दें, त्वरित कार्रवाई होगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर उस परिवार को आवास मुहैया कराना है, जिनके पास अपना घर नहीं है. नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने कहा कि योजना की पहली किस्त आपके खाते में दी गयी है.
इस राशि से नींव खुदाई करें. जैसे ही नींव खुदाई होगी, दूसरी किस्त आपके एकाउंट में भेज दी जायेगी. चालू वित्तीय वर्ष 19-20 में 1828 लोगों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मो अनिश, पीएमआरवाइ के नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार व काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement