बीसीसीएल को मिल सकता है पर्वतपुर कोल ब्लॉक

धनबाद :बोकारो के तलगड़िया स्थित पर्वतपुर कोल ब्लॉक बीसीसीएल को देने की कवायद शुरू हो गयी है. बीसीसीएल यहां से जल्द कोयला उत्पादन शुरू कर सकता है. पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस-सह-इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में रांची में शनिवार को हुई बैठक में इसके संकेत मिले हैं. बैठक में सेल, बीसीसीएल व सीएमपीडीआइ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 2:38 AM

धनबाद :बोकारो के तलगड़िया स्थित पर्वतपुर कोल ब्लॉक बीसीसीएल को देने की कवायद शुरू हो गयी है. बीसीसीएल यहां से जल्द कोयला उत्पादन शुरू कर सकता है. पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस-सह-इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में रांची में शनिवार को हुई बैठक में इसके संकेत मिले हैं. बैठक में सेल, बीसीसीएल व सीएमपीडीआइ के अधिकारी उपस्थित थे.

मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि कोकिंग कोल के उत्पादन में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार गंभीर है. ऐसे में बंद पर्वतपुर कोल ब्लॉक से जल्द उत्पादन शुरू करना आवश्यक हैं. लेकिन सेल उक्त ब्लॉक के संचालन को लेकर इच्छुक नहीं है. वह इस ब्लॉक को छोड़ना चाहता है. ऐसे में बीसीसीएल को यहां से कोयला उत्पादन का जिम्मा दिया जा सकता है. श्री प्रधान ने इस संबंध में सीएमपीडीआइ को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं.
इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल में सीबीएम प्रोजेक्ट शुरू करने पर भी जोर दिया. बैठक में इस्पात मंत्रालय की अपर सचिव सरिका चौबे, बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, जीएम चंचल गोस्वामी, जीएम (वाशरी डिवीजन) एनएल प्रजापति, सेल के निदेशक ( रॉ मेटेरियल एंड लॉजेस्टिक) विवेक गुप्ता सहित सेल व सीएमपीडीआइ के अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version