भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न

मौसम : सरायढेला में तीन दुकानें क्षतिग्रस्त, एक दुकानदार का सिर फटा धनबाद :कोयलांचल में रविवार को हुई भारी बारिश से कई इलाके जलमगन हो गये. कई क्षेत्रों में पानी घरों के अंदर घुस गया. सरायढेला क्षेत्र में बारिश के चलते तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. एक दुकानदार का सिर फट गया. रात नौ बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 5:08 AM

मौसम : सरायढेला में तीन दुकानें क्षतिग्रस्त, एक दुकानदार का सिर फटा

धनबाद :कोयलांचल में रविवार को हुई भारी बारिश से कई इलाके जलमगन हो गये. कई क्षेत्रों में पानी घरों के अंदर घुस गया. सरायढेला क्षेत्र में बारिश के चलते तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. एक दुकानदार का सिर फट गया. रात नौ बजे तक लगभग 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी थी. आज सुबह से धनबाद में मौसम साफ था. दिन में कड़क धूप थी. अधिकतम पारा 32 डिग्री रिकॉर्ड की गयी. आर्द्रता अधिक रहने से लोग परेशान थे. शाम ढलने से पहले मौसम का मिजाज बदलने लगा.
चार बजे के बाद आसमान में घने काले बादल छा गये. पांच बजे के आस-पास तेज बारिश शुरू हो गयी. लगभग एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. इसके बाद बारिश की गति थोड़ी कम हुई. लेकिन कई इलाकों में लगातार बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार आज धनबाद जिला में चार घंटे के दौरान 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
बरटांड़, बेकारबांध में तबाही : बारिश से बेकारबांध स्थित ग्रेवाल कॉलोनी जलमगन हो गयी. घरों में पानी घुस गया. रास्ता भी डूब गया. पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. मुहल्ले के लोग बारिश में भींगते हुए पानी निकालने में लगे रहे. जनता मार्केट के सामने बरटांड़ में भी सड़क पर पानी भर गया. अगल-बगल की दुकानों में भी पानी घुस गया. हंस विहार कॉलोनी बरटांड़ में भी भारी जल जमाव से लोग परेशान रहे. शहर के कई अन्य इलाकों में भी जल जमाव की स्थिति बनी रही.

Next Article

Exit mobile version