कोलकर्मी समेत तीन के शव अलग-अलग जगह पर मिले

पुटकी : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के एकड़ा पुल के नीचे, भागाबांध ओपी अंतर्गत बलिहारी रेलवे फाटक के समीप एवं मुनीडीह ओपी क्षेत्र के वाशरी रोड में तीन शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 5:09 AM

पुटकी : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के एकड़ा पुल के नीचे, भागाबांध ओपी अंतर्गत बलिहारी रेलवे फाटक के समीप एवं मुनीडीह ओपी क्षेत्र के वाशरी रोड में तीन शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

मुनीडीह : जानकारी के अनुसार मुनीडीह ओपी क्षेत्र के मुनीडीह वाशरी रोड स्थित सामुदायिक भवन के पास बीसीसीएल कर्मी राजेश दास (34) का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. मृतक के सिर पर जख्म था. चेहरा पर खून लगा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश शराब का सेवन करता था एवं रोग से ग्रसित था. मुनीडीह के जटूडीह कालोनी निवासी मृतक की पत्नी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे घर से निकला था. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. राजेश मुनीडीह प्रोजेस्ट फिल्टर हाउस में कार्यरत था. मृतक की पत्नी कविता का रो-रो कर बुरा हाल था. मुनीडीह ओपी प्रभारी नीलमणी खलखो ने कहा कि शव को सोमवार पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मृतक की पत्नी के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
केंदुआडीह : थाना क्षेत्र के एकड़ा पुल के समीप एक व्यक्ति की लाश पायी गयी. उसकी पहचान स्थानीय करकेंद खटाल पट्टी निवासी नंदन झा ( 32 ) के रूप हुई. केन्दुआडीह पुलिस ने लाश को कब्जे में कर लिया. बाद में उनके परिजन थाने पहुंचे और शव की शिनाख्त की.परिजनों ने बताया की उसे मिर्गी रोग की बीमारी थी. वह मुटिया का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version