फहीम के बहनोई व भांजों पर एफआइआर

धनबाद : वासेपुर लाला टोला निवासी इरशाद आलम उर्फ टुन्नु खान (45) की हत्या के मामले में बैंक मोड़ थाना में गैंगस्टर फहीम खान के बहनोई, दो भांजों व एक गुर्गे के खिलाफएफआइआर दर्ज की गयी है. टुन्नु के भाई मुजीब आलम उर्फ सिंकू खान के बयान पर दर्ज मामले में रंगदारी के लिए गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2014 6:49 AM

धनबाद : वासेपुर लाला टोला निवासी इरशाद आलम उर्फ टुन्नु खान (45) की हत्या के मामले में बैंक मोड़ थाना में गैंगस्टर फहीम खान के बहनोई, दो भांजों व एक गुर्गे के खिलाफएफआइआर दर्ज की गयी है.

टुन्नु के भाई मुजीब आलम उर्फ सिंकू खान के बयान पर दर्ज मामले में रंगदारी के लिए गोली मार कर हत्या करने का आरोप है. एफआइआर में वासेपुर कमर मकदुमी रोड निवासी फहीम के बहनोई नासिर खान, भांजा जियाउर रहमान उर्फ गोपी खान, गॉडवीन खान व रांची के शेरू खान समेत दो-तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

पुलिस रात से ही वासेपुर, भूली, पांडरपाला, नया बाजार, झरिया समेत अन्य स्थानों पर नामजद की खोज में छापामारी कर रही है.

रांची में भी पुलिस की दबिश

पुलिस ने नामजद की गिरफ्तारी में रांची में भी दबिश दी है. डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बैंकमोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह शुक्रवार की रात तक तीन बार छापामारी कर चुके हैं.

घटना के बाद से ही अभियुक्तों द्वारा धनबाद छोड़ फरार हो जाने की सूचना है. टुन्नु के घर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दी गयी है. वासेपुर में पुलिस को भ्रमणशील किया गया है. अतिरिक्त फोर्स के साथ पुलिस ने कई घरों की तलाशी भी ली है.

Next Article

Exit mobile version