फसल चरने के विवाद को लेकर मारपीट, थाना में हुआ हंगामा
दोनों पक्षों के तीन लोग घायल पेटिया बस्ती व वाटर बोर्ड कॉलोनी के बीच तनाव पुटकी :भागाबांध ओपी अंतर्गत पेटिया क्षेत्र में जानवर द्वारा खेत चरने के विवाद में गुरुवार की शाम पेटिया बस्ती एवं वाटर बोर्ड कॉलोनी के लोगों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो […]
दोनों पक्षों के तीन लोग घायल
पेटिया बस्ती व वाटर बोर्ड कॉलोनी के बीच तनाव
पुटकी :भागाबांध ओपी अंतर्गत पेटिया क्षेत्र में जानवर द्वारा खेत चरने के विवाद में गुरुवार की शाम पेटिया बस्ती एवं वाटर बोर्ड कॉलोनी के लोगों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पेटिया बस्ती वाटर बोर्ड कॉलोनी के ललन यादव की गाय पेटिया बस्ती के निताई कालिंदी के खेत में लगा बिचड़ा चर गयी.
इसी विवाद में दोनों पक्षोें के लोगों में मारपीट हो गयी. उसके बाद ललन यादव के परिजनों ने जामाडोबा से कुछ युवकों को बुला कर मामले को बढ़ाने का प्रयास किया, जिस पर ग्रामीण उग्र हो गये. मामला बिगड़ता देख लोगों ने भागाबांध ओपी को सूचना दी.
उसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को शांत करते हुए मौके से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए ओपी ले आयी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल भी जब्त की. शुक्रवार को मामले को लेकर दर्जनों की संख्या में पेटिया बस्ती के ग्रामीण महिला–पुरुष ओपी में जुट कर बाहर से आकर हंगामा करने वाले युवकों पर कार्रवाई की मांग की.
हंगामा के बाद भागाबांध ओपी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ, फिर पीआर बॉन्ड में ललन यादव को छोड़ा गया. उसके भतीजे के माफीनामा के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान भागाबांध ओपी प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद बैठा, एएसआइ एसएन एक्का, मुखिया आनंद गोराईं, पंसस कैलाश प्रसाद महतो, आजसू नेता गोविंद महतो आदि उपस्थित थे.