शौचालय का पैसा गबन में एक ही परिवार के पांच लोगों पर प्राथमिकी
धनबाद :शौचालय का पैसा गबन करने व धोखाधड़ी मामले में नगर निगम ने एक ही परिवार को पांच लोगों पर झरिया थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. नगर प्रबंधक प्रेम प्रकाश की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिकायत में कहा गया है कि वार्ड नंबर 43 अंतर्गत शाह नगर नीचे कुल्ही झरिया […]
धनबाद :शौचालय का पैसा गबन करने व धोखाधड़ी मामले में नगर निगम ने एक ही परिवार को पांच लोगों पर झरिया थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. नगर प्रबंधक प्रेम प्रकाश की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिकायत में कहा गया है कि वार्ड नंबर 43 अंतर्गत शाह नगर नीचे कुल्ही झरिया के फिरोज आलम के परिवार ने मिल कर सरकारी योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण में कुल 24 हजार का गबन किया है.
सरकारी नियमानुसार एक परिवार में एक व्यक्तिगत शौचालय का प्रावधान है. उक्त मामले में एक परिवार के पांच सदस्यों ने आवेदन देकर सरकारी राशि का गबन करने की नीयत से शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में छह हजार रुपये प्रति शौचालय करते कुल 30 हजार रुपया निगम के अधिकारियों को धोखे में रख कर ले लिया.
निगम कार्यालय से 21 जून को पत्र जारी कर फिरोज आलम के परिवार को राशि वापस जमा करने का आदेश दिया गया. फिरोज आलम ने 25 जून को निगम कार्यालय में आवेदन के साथ मात्र छह हजार रुपया डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा किया गया. फिरोज आलम, इसरत बानो, शकीना बानो, मुर्शत परवीन, शाहीन परवीन, रुकसार परवीन पर 24 हजार रुपये सरकारी राशि गबन करने और धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की जाये.