फर्जी कंपनी एससीसीएल ने साइट का नाम बदला

धनबाद :साउथ सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (एससीसीएल) नामक फर्जी कोल कंपनी बना कर बंपर बहाली निकालने वालों ने रविवार को कंपनी की साइट का नाम बदल दिया. साथ ही साइट से कोल इंडिया का लोगो भी हटा दिया. जानकारी के अनुसार एससीसीएल नामक फेक कोल कंपनी का रजिस्ट्रेशन 22 जून 2019 को कराया गया है. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 3:03 AM

धनबाद :साउथ सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (एससीसीएल) नामक फर्जी कोल कंपनी बना कर बंपर बहाली निकालने वालों ने रविवार को कंपनी की साइट का नाम बदल दिया. साथ ही साइट से कोल इंडिया का लोगो भी हटा दिया.

जानकारी के अनुसार एससीसीएल नामक फेक कोल कंपनी का रजिस्ट्रेशन 22 जून 2019 को कराया गया है. जबकि इस साइट को एक जुलाई 2019 को अपडेट किया गया है. यह साइट 22 जून 2022 को एक्सपायर भी कर जायेगी. इसका रजिस्ट्रेशन तेलांगना राज्य से कराया गया है.
प्रभात खबर में गत 17 अगस्त को खबर छपने तथा कोल इंडिया की तरफ से कोलकाता साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद आज साइट पर कंपनी का नाम ‘एससीसीएल’ से बदल कर ‘एससीसीएल कोल माइनिंग’ कर दिया गया है. लोगो व तस्वीर भी बदल दी गयी है. साइट को लगातार अपडेट किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version