डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर में होगी बहाली रैली
धनबाद : राज्य के युवाओं के पास भारतीय वायु सेना में गरुड़ कमांडो बनने का मौका है. इसके लिए वायु सेना की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर में 24 अगस्त से रैली का आयोजन किया गया है. 28 अगस्त तक चलने वाली इस विशेष रैली में झारखंड के युवा ही हिस्सा ले सकते हैं. अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग तिथि तय की गयी है. रैली के लिए बनायी गयी को-ऑर्डिनेशन कमेटी में वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर, 10 वायु सैनिक चयन केंद्र, भारतीय वायु सेना, पटना एवं उपायुक्त धनबाद शामिल हैं.
सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश
इस विशेष बहाली रैली में अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा. प्रवेश द्वार 24 और 27 अगस्त की सुबह 10 बजे बंद कर दिया जाएगा.
किस जिले के लिए कैंप कब
24 व 25 अगस्त : रांची, बोकारो, लातेहार, सिमडेगा, पलामू, हजारीबाग, लोहरदगा, चतरा, दुमका, गिरिडीह, सरायकेला व रामगढ़.
27 व 28 अगस्त : धनबाद, देवघर, ईस्ट सिंहभूम, वेस्ट सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, कोडरमा, खूंटी, पाकुड़ व साहेबगंज.
अनिवार्य अर्हता : आवेदक की जन्म तिथि 19 जुलाई 1999 से 01 जुलाई 2003 के बीच ही होनी चाहिए.
