धनबाद : नगर निगम के सहायक अभियंता मनोज कुमार के घर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धनबाद टीम ने चार लाख तीस हजार रुपये नकद बरामद किये हैं. इसके अलावा लाखों रुपये की संपत्ति का ब्योरा, उनके बैंक डिटेल एसीबी को मिले है. अभियंता ने एसीबी को पूछताछ में स्वीकार किया कि ढाई प्रतिशत के हिसाब से वह संवेदकों से घूस लेता था.
शुरुआत में हर ठेकेदार किसी भी ठेके के बदले तीन प्रतिशत घूस दिया करते थे. मगर बाद में उसे कम कर दिया और ढाई प्रतिशत पर आ गया. उसी के जमा किये पैसे उसने जयप्रकाश नगर स्थित अपने किराये के घर में रखे थे. एसीबी की टीम ने मंगलवार को उसकी गिरफ्तारी के बाद ही उसके किराये के घर की तलाशी ली थी.
जहां से रुपये बरामद हुए. एसीबी इंस्पेक्टर शिवलाल टुडू ने बताया कि अभियंता के बोकारो स्थित घर की भी तलाशी ली जायेगी. उसके पास और संपत्ति मिलने की संभावना है. बताते चलें कि 2014 में मनोज कुमार को अनुबंध पर नगर निगम में रखा गया था. उसके बाद से हर वर्ष उसे एक्सटेंशन मिलता रहा है. बुधवार को सहायक अभियंता को जेल भेज दिया गया.
अगले आदेश तक एकरारनामा स्थगित
नगर निगम ने अगले आदेश तक विकास योजना से संबंधित सभी तरह का एकरारनामा स्थगित कर दिया है. नगर आयुक्त ने इसकी सूचना नोटिस बोर्ड पर चिपका दी है.
बताते चलें कि रोड, नाली व अन्य विकास कार्य के लिए करोड़ों का टेंडर निकला था. सीएस के बाद एकरारनामा की प्रक्रिया चल रही थी. इसी बीच घूस लेने के मामले में मंगलवार को एसीबी ने सहायक अभियंता मनोज कुमार को पकड़ा था. इस घटना के बाद अगले आदेश तक एकरारनामा स्थगित कर दिया गया है.
