धनबाद : मौसम के करवट लेने के बाद लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली है. लेकिन कई इलाके गुरुवार को दिन में चुभन भरी धूप थी. रात करीब 9.30 बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही. इससे तापमान में गिरावट आयी. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज की गयी. जबकि दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज की गयी थी. मौसम विभाग केंद्र रांची की मानें तो तीन दिनों तक बारिश की संभावना बन रही है.
Advertisement
रात की बारिश में डूबे कई इलाके
धनबाद : मौसम के करवट लेने के बाद लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली है. लेकिन कई इलाके गुरुवार को दिन में चुभन भरी धूप थी. रात करीब 9.30 बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही. इससे तापमान में गिरावट आयी. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज की गयी. […]
आज भी हो सकती है बारिश : मौमस विभाग केंद्र की मानें तो गुरुवार की रात आये बादल सुबह तक चले जायेंगे. लेकिन शुक्रवार को फिर से बादल आ सकते हैं. बारिश की संभावना बन रही है.
जगह-जगह जलजमाव : बारिश से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गयी. डीआरएम चौक, स्टीलगेट रोड, गया पुल के नीचे जलजमाव होने राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी.
शहर में ब्लैक आउट : बारिश शुरू होते ही पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. सुरक्षा के तौर पर बिजली विभाग ने लाइन को बंद करा दी. लाइटिंग होने के बाद डीवीसी की ओर से सभी सर्किट को बंद कर दिया. रात करीब साढ़े 11 बजे से बिजली लौटनी शुरू हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement