नहीं सुलझ रही गुत्थी मामा-भांजा को छोड़ा

धनबाद :गैंगस्टर फहीम खान के भतीजे के नाम पर गांधी नगर निवासी आभूषण व्यवसायी रोहित कश्यप से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिये गये तेलीपाड़ा निवासी उदय साव और उसके मामा अरुण साव को छोड़ दिया. पूछताछ में उदय ने पुलिस को बताया कि रोहित कश्यप ने उससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 3:04 AM

धनबाद :गैंगस्टर फहीम खान के भतीजे के नाम पर गांधी नगर निवासी आभूषण व्यवसायी रोहित कश्यप से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिये गये तेलीपाड़ा निवासी उदय साव और उसके मामा अरुण साव को छोड़ दिया. पूछताछ में उदय ने पुलिस को बताया कि रोहित कश्यप ने उससे तीन लाख रुपये उधार लिये हैं, जिसे अभी तक वह नहीं चुका पाया है.

वह ऐसा काम क्यों करेगा कि जिससे उसे पैसे भी नहीं मिले और जेल भी जाना पड़े. पुलिस ने उदय और अरुण के मोबाइल व लैपटॉप की भी जांच की है. कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर शुक्रवार की शाम उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं शुक्रवार को रोहित को कोई फोन या वाह्टसएप पर रंगदारी के लिए मैसेज नहीं आया.
शेर खान के चालक को छोड़ा : रंगदारी मामले में पुलिस ने शुक्रवार को शेर खान के चालक सद्दाम को छोड़ दिया. वासेपुर के नाम पर रंगदारी मांगने के बाद दो दिन से पुलिस ने सद्दाम को हिरासत में रखा था.

Next Article

Exit mobile version