भादो में बादल मेहरबान, आज भी बारिश के आसार

धनबाद : भादो रह-रह कर बरस रहा है. कोयलांचल में रविवार को रुक-रुक कर हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. साथ ही दिन भर थंडरिंग होने से लोग सहमे रहे. आज अहले सुबह से ही यहां तेज बारिश शुरू हो गयी. सुबह एक घंटे से ज्यादा देर तक बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 6:48 AM

धनबाद : भादो रह-रह कर बरस रहा है. कोयलांचल में रविवार को रुक-रुक कर हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. साथ ही दिन भर थंडरिंग होने से लोग सहमे रहे. आज अहले सुबह से ही यहां तेज बारिश शुरू हो गयी. सुबह एक घंटे से ज्यादा देर तक बारिश होती रही. इस दौरान थंडरिंग भी खूब हुई. दोपहर के पहले कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ. शाम में फिर तेज बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार आज यहां ललगभग 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. तेज बारिश व थंडरिंग के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज किया. हालांकि, थंडरिंग से कहीं से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव हो गया. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
आज दोपहर बाद हो सकती है भारी बारिश : मौसम विभाग ने सोमवार को धनबाद में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 26 अगस्त को यहां दोपहर बाद तेज बारिश की संभावना है. लोगों को कल सचेत रहने की चेतावनी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version