मटकुरिया में आज से होगी पेयजलापूर्ति
धनबाद :मटकुरिया के लोगों को मंगलवार से पानी मिलेगा. क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत करा दी गयी है. पाइप की मरम्मत के बाद देर रात पानी छोड़ने की बात विभाग कर रहा है. सबकुछ ठीक रहा तो दिन में जलापूर्ति हो जायेगी. भाजपा बैंक मोड़ मंडल के उपाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार सिंह ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग […]
धनबाद :मटकुरिया के लोगों को मंगलवार से पानी मिलेगा. क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत करा दी गयी है. पाइप की मरम्मत के बाद देर रात पानी छोड़ने की बात विभाग कर रहा है. सबकुछ ठीक रहा तो दिन में जलापूर्ति हो जायेगी. भाजपा बैंक मोड़ मंडल के उपाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार सिंह ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पाइप क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी थी. इसके बाद विभाग की ओर से सोमवार को मरम्मत का काम शुरू कराया गया.
चार दिनों से पानी को तरस रहे लोग : मटकुरिया में चार दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गये है. कोई टैंकर से कोई गैलन लेकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.
आधे शहर में नहीं हुई जलापूर्ति : बिजली संकट के कारण सोमवार को आधे शहर में जलापूर्ति नहीं हुई. मैथन में बिजली कटने के बाद डैम से भेलाटांड़ प्लांट में पानी आना बंद हो गया था. प्लांट में लगा मोटर सुबह 10.10 से शाम के 6 बजे तक बंद रहा. प्लांट में पानी पहुंचने के बाद मोटर चालू हुआ है. ऐसे में पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, गांधी नगर, बरमसिया, धनसार, हीरापुर, स्टीलगेट, भूली जलमीनार सूखे रह गये. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कंट्रोल रूम की मानें तो बचे हुए जलमीनारों से मंगलवार को जलापूर्ति की जायेगी.