बैंक एजेंट को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया

धनबाद :52 लाख गबन के आरोपी को-ऑपरेटिव बैंक एजेंट राजकुमार सिंह को बुधवार को धनबाद थाना की पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है. आरोपी राजकुमार सिंह से बैंक मोड़ थाना व धनबाद थाना में पूछताछ की गयी है. इसके अलावा डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार ने भी आरोपी से पूछताछ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 2:43 AM

धनबाद :52 लाख गबन के आरोपी को-ऑपरेटिव बैंक एजेंट राजकुमार सिंह को बुधवार को धनबाद थाना की पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है. आरोपी राजकुमार सिंह से बैंक मोड़ थाना व धनबाद थाना में पूछताछ की गयी है. इसके अलावा डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार ने भी आरोपी से पूछताछ की है. राजकुमार सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने बैंक मोड़ के खगेंद्रनाथ को भी हिरासत में लिया है. मामले में धनबाद थाना प्रभारी नवीन राय ने बताया कि खगेंद्रनाथ से राजकुमार फर्जी पासबुक प्रिंट करवा कर ग्राहकों को देता था.

हालांकि खगेंद्रनाथ ने पुलिस को बताया कि वह पासबुक प्रिंट करने से मना करता था तो उसे पैसे का लालच देकर पासबुक प्रिंट करवाया जाता था. इसके अलावा राजकुमार ने पुलिस को बताया है कि वह किन – किन लोगों से पैसे ले चुका है. बताते चलें कि राजकुमार सिंह ने बैंक मोड़ के रहने वाले अनिल वर्णवाल से 27 लाख, रौशन टेकवानी व उनके चाचा से 20 लाख, कृष्णा ज्वेलर्स से 2 लाख 15 हजार, सुरेश अग्रवाल से 2 लाख 2 हजार और जसपाल सिंह से 1 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की है.
प्राथमिकी होने के बाद भागा था गांव : प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राजकुमार सिंह अपने गांव औरंगाबाद भाग गया था. हालांकि पुलिस दबाव में आकर उसने पिछले दिनों धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि वह पैसे गबन करके लोगों को ब्याज पर देता था. उसे लगा कि समय पर उसे सब पैसे मिल जाएंगे तो वह लोगों को वापस कर देगा.

Next Article

Exit mobile version