कंटेनर की चपेट में आयी साइकिल, सवार की मौत
लोहारबरवा बनता जा रहा है एक्सीडेंट प्वाइंट, प्रशासन मौनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]
लोहारबरवा बनता जा रहा है एक्सीडेंट प्वाइंट, प्रशासन मौन
निजी कंपनी में गार्ड था मृतक
बरवाअड्डा : थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड लोहारबरवा मोड़ के समीप गुरुवार की शाम कंटेनर(एनएल 01 एन 2585) की चपेट में आने से साइकिल सवार तोपचांची थाना क्षेत्र के नेरो-ब्राह्मणडीहा गांव निवासी पन्नालाल महतो (49) की मौत हो गयी. वह कोका महतो का पुत्र था. मृतक को एक लड़का और एक लड़की है. पन्नालाल एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड था. वह अपने घर ब्राह्मणडीहा से साइकिल से पंडुकी नाइट ड्यूटी करने जा रहा था.
इसी दौरान कंटेनर की चपेट में आ गया. घटना में उसका दायां पैर बुरी तरह से कुचल गया. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और उसे पीएमसीएच भेजा, लेकिन अत्यधिक रक्तस्त्राव की वजह से रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद कंटेनर तेज गति से भागने लगा, लेकिन स्थानीय युवकों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर कंटेनर को किसान चौक के समीप पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. मौका पाकर कंटेनर चालक भीड़ के चंगुल से भाग निकला, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे एक होटल से पकड़ लिया.
तमाशबीन बनाने लगे वीडियो : घटना के बाद वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गयी. लोग घायल का वीडियो बनाने लगे. घटना के कारण आधा घंटा तक जीटी रोड में लंबा जाम लग गया. इसके कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बेतरतीब ढंग लगाये गये ऑटो बनते हैं जाम व हादसे के कारण : जीटी रोड से टुंडी रोड की ओर घुमने वाले रास्ते के मुहाने पर ही दर्जनों ऑटो बेतरतीब ढंग से लगा दिये जाते हैं. इसके कारण वहां सुबह -शाम जबरदस्त जाम लग जाता है. इस वजह से जीटी रोड से सीधे जा रहे वाहनों के लोग शिकार होते जा रहे हैं. उक्त स्थान पर ट्रैफिक पुलिस की मांग पुलिस जन सहयोग समिति की बैठक में कई बार की जा चुकी है. लेकिन एक सिपाही तक की तैनाती नहीं हुई. इस वजह से दुर्घटनाएं घटती जा रही हैं. ऑटो चालक सवार को अपने वाहन में चढ़ाने के लिए छीनाझपटी करते रहते हैं. कई बार यहां इसको लेकर धक्का-मुक्की तक हुई है. लेकिन पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जाती है.