प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक का अपहरण, मांगा 65 लाख
अपराध : धनसार के गांधी नगर का रहने वाला है अवधेश यादव पंचवटी होटल से दोस्तों के साथ 25 अगस्त से है गायब बंगाल की ओर गया था धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड निवासी प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश यादव (35) का अपहरण कर लिया गया है. मामला 25 अगस्त का है. […]
अपराध : धनसार के गांधी नगर का रहने वाला है अवधेश यादव
पंचवटी होटल से दोस्तों के साथ 25 अगस्त से है गायब
बंगाल की ओर गया था
धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड निवासी प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश यादव (35) का अपहरण कर लिया गया है. मामला 25 अगस्त का है. पुलिस गुप्त रूप से जांच कर रही थी. अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से फिरौती के रूप में 65 लाख रुपये की मांग की है. मामले में बरवाअड्डा थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया मामले का बहुत जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. उसे किसी भी हालत में घर लाया जायेगा. अवधेश यादव सरायढेला क्षेत्र में अपनी प्लेसमेंट एंजेसी चलाता है. वह 25 अगस्त से ही गायब है.
परिजनों ने गुमशुदगी का दर्ज कराया था सनहा : जब 25 अगस्त की रात तक अवधेश घर नहीं लौटा तो 26 अगस्त को बरवाअड्डा थाना में परिजनों ने सनहा दर्ज कराया. लेकिन, जब 26 की शाम को परिजनों को पीड़ित के ही मोबाइल से फोन आया कि मुक्त कराने के लिए फिरौती चाहिए, तो परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस ने जांच जारी रखी.
पुलिस जांच में जो बातें सामने आयी, उसके अनुसार : 25 अगस्त को अवधेश यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ बरवाअड्डा स्थित पंचवटी बार में पार्टी मना रहा था. उसके बाद वह अपने दोस्तों के जीटी रोड के रास्ते बंगाल की ओर चले गये. गोविंदपुर तक उसका मोबाइल खुला था, उसके बाद बंद हो गया. पुलिस ने पंचवटी होटल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि वह तीन लड़कों के साथ बाहर जाता दिख रहा है. हालांकि परिजन उन लोगों को पहचान नहीं सके.