14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लेसमेंट एजेंसी का अपहृत संचालक सतगांवा में बरामद, पांच गिरफ्तार

शराब पिलाकर दोस्तों ने ही फिरौती मांगने वालों के हवाले किया था बरवाअड्डा के होटल पंचवटी से किया गया था अगवा धनबाद/गावां : 25 अगस्त को बरवाअड्डा पंचवटी बार से अपहृत प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक हीरापुर निवासी अवधेश कुमार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसकी बरामदगी गिरिडीह व कोडरमा जिले के सीमावर्ती इलाके […]

शराब पिलाकर दोस्तों ने ही फिरौती मांगने वालों के हवाले किया था

बरवाअड्डा के होटल पंचवटी से किया गया था अगवा
धनबाद/गावां : 25 अगस्त को बरवाअड्डा पंचवटी बार से अपहृत प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक हीरापुर निवासी अवधेश कुमार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसकी बरामदगी गिरिडीह व कोडरमा जिले के सीमावर्ती इलाके से की गयी है. अवधेश को लेकर जा रहे पांच अपराधियों को भी पकड़ा गया है.
पकड़े गये अपराधी जशपाल, राजकुमार, रवि, संतोष और मिठ्ठू पर पहले से भी अपहरण के मामले दर्ज हैं. मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि अवधेश का अपहरण कर लिया गया था और इसके घर पर फोन कर रंगदारी मांगी जा रही थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी : धनबाद पुलिस ने गिरिडीह पुलिस को अवधेश के अपहरण होने की जानकारी दी थी. अपहरण की जानकारी पर गिरीडीह एसपी सुरेंद्र झा ने गावां थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार को इलाके में वाहनों की जांच करने को कहा. थानेदार ने पिहरा-सतगावां पथ पर खेरडा मोड़ पास पुलिस बल को लेकर वाहनों की जांच शुरू की. इस बीच एक एसयूवी तेज रफ्तार से पहुंची. पुलिस को देखकर चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी.
वाहन को भागता देख गावां थाना प्रभारी ने पीछा किया. गाड़ी भागकर कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र में जा घुसी. पुलिस भी उनके पीछे रही. सतगांवा थाना क्षेत्र के कलीडीह मोड़ के पास एसयूवी वाहन(बीआर 21एच 9000) को पकड़ लिया गया.
65 लाख की मांगी गयी थी फिरौती: प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश का अपहरण करने के बाद अपहर्ताओं ने उसके परिजनों से फिरौती के रूप में 65 लाख रुपये मांगे थे. मामले को लेकर बरवाअड्डा थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel