छत का चैनल हुआ क्रेक, ढलाई गिरी
धनबाद: मेधा डेयरी में निर्माणाधीन बिल्डिंग का चैनल सोमवार को क्रेक कर गया. छत के एक पार्ट की ढलाई गिर गयी. एक दिन पहले छत की ढलाई हुई थी. विशेष प्रमंडल व डेयरी प्रबंधन ने जांच का आदेश दिया है. बताते चलें कि पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक की पहल पर यहां 20 हजार लीटर का […]
धनबाद: मेधा डेयरी में निर्माणाधीन बिल्डिंग का चैनल सोमवार को क्रेक कर गया. छत के एक पार्ट की ढलाई गिर गयी. एक दिन पहले छत की ढलाई हुई थी. विशेष प्रमंडल व डेयरी प्रबंधन ने जांच का आदेश दिया है.
बताते चलें कि पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक की पहल पर यहां 20 हजार लीटर का प्लांट बैठाया जा रहा है. फिलहाल यहां कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया गया है.
43 लाख की लागत से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. विशेष प्रमंडल की ओर से कंस्ट्रक्शन वर्क का टेंडर निकला था. नवनीत नीरज को इसका टेंडर मिला है. इधर मेधा डेयरी के सहायक निदेशक अजीत कुमार ने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. मामले की जांच की जायेगी. कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल संजीव कुमार ने कहा कि चैनल टूटने की जानकारी नहीं है. ठेकेदार को फिर से ढलाई करनी पड़ेगी. इधर ठेकेदार नवनीत नीरज ने कहा कि रविवार को रात ढाई बजे तक छत की ढलाई का काम चला. ढलाई के दौरान ही चैनल क्रेक कर गया. रात में ही ठीक करने की कोशिश की गयी, लेकिन नहीं हो पाया. ईद के बाद उसे ठीक कर लिया जायेगा.