जगन और सुरेश सिंह के बेटे अजय की आउटसोर्सिंग कंपनियां ब्लैकलिस्टेड

धनबाद : ऑनलाइन बिडिंग में गड़बड़ी सामने आने के बाद बीसीसीएल ने तीन आउटसोर्सिंग कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. साथ ही अर्नेस्ट मनी के रूप में जमा 50-50 लाख रुपये भी जब्त कर लिये हैं. ब्लैकलिस्ट हुई कंपनियों में एक ‘एसजीपीएल’ दिवंगत कांग्रेस नेता सुरेश सिंह के पुत्र अजय सिंह की है, जबकि ‘बालाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 6:11 AM

धनबाद : ऑनलाइन बिडिंग में गड़बड़ी सामने आने के बाद बीसीसीएल ने तीन आउटसोर्सिंग कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. साथ ही अर्नेस्ट मनी के रूप में जमा 50-50 लाख रुपये भी जब्त कर लिये हैं. ब्लैकलिस्ट हुई कंपनियों में एक ‘एसजीपीएल’ दिवंगत कांग्रेस नेता सुरेश सिंह के पुत्र अजय सिंह की है, जबकि ‘बालाजी प्रोजेक्ट’ बीते जमाने के दिग्गज कांग्रेस नेता नवरंगदेव सिंह के पुत्र जगन सिंह की है. जगन जाने-माने कारोबारी हैं और कांग्रेस में हैं.

तीसरी कंपनी त्रिभुवन कैरियर प्राइवेट लिमिटेड (टीसीपीएल) रांची के किसी विकास कुमार टेकवानी की बतायी जा रही है. बीसीसीएल का कहना है कि तीन आउटसोर्सिंग कंपनियों ने बिड रिगिंग कर बीसीसीएल को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है.

2205 करोड़ का टेंडर निकला था : बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया की शिमला बहाल कोलियरी से 16 करोड़ क्यूबिक मीटर ओवर बर्डेन (ओबी) व 270 लाख टन कोयला खनन तथा ट्रांसपोर्टिंग कार्य के लिए फरवरी 2018 में 2205 करोड़ रुपये का टेंडर बीसीसीएल कांट्रैक्ट मैनेजमेंट सेल (सीएमसी) विभाग ने निकाला था. बाद में टेंडर में बिड रिगिंग और अनियमितता की शिकायत के बाद अक्तूबर 2018 में उक्त टेंडर को कैंसिल कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version