0-आयुष्मान कार्ड से नहीं किया इलाज, तो कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने कर ली खुदकुशी

0-आयुष्मान कार्ड से नहीं किया इलाज, तो कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने कर ली खुदकुशीदामोदरपुर के तालाब से शव बरामदप्रतिनिधि4धनबाद कैंसर से हताश तेलीपाड़ा के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग अवधेश गिरि ने दामोदरपुर स्थित तालब में डूबकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अुसार अवधेश गिरि को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 12:00 AM

0-आयुष्मान कार्ड से नहीं किया इलाज, तो कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने कर ली खुदकुशीदामोदरपुर के तालाब से शव बरामदप्रतिनिधि4धनबाद कैंसर से हताश तेलीपाड़ा के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग अवधेश गिरि ने दामोदरपुर स्थित तालब में डूबकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अुसार अवधेश गिरि को कैंसर हो गया था. हालांकि उन्हें इसका पता नहीं था. शुक्रवार को उन्हें कोलकता स्थित चित्तरंजन नेशनल कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था. उनके पास आयुष्मान कार्ड था, मगर अस्पताल ने कार्ड से इलाज करने से मना कर दिया. वापस आने के बाद शुक्रवार की रात बारह बजे वह अपने घर से चुपके से निकल गये. परिजनों के खोजने पर भी जब वह नहीं मिले तो इसकी शिकायत धनबाद थाना में की गयी. शनिवार की दोपहर दामोदरपुर स्थित एक तालाब में उनका शव मिला. मृतक हीरापुर में चाय की दुकान चलाता था.