बरवाअड्डा में 1200 पाउच देसी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा पुलिस ने रविवार की सुबह जीटी रोड किसान चौक के समीप टाटा सूमो विक्टा (बीआर01पीए 6021)से 1200 पाउच अवैध शराब जब्त की. डीएसपी सरिता मुर्मू ने बरवाअड्डा थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरवाअड्डा थानेदार के नेतृत्व में जीटी रोड पर पुलिस टीम को लगाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 8:53 AM

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा पुलिस ने रविवार की सुबह जीटी रोड किसान चौक के समीप टाटा सूमो विक्टा (बीआर01पीए 6021)से 1200 पाउच अवैध शराब जब्त की. डीएसपी सरिता मुर्मू ने बरवाअड्डा थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरवाअड्डा थानेदार के नेतृत्व में जीटी रोड पर पुलिस टीम को लगाया गया था.

जांच के क्रम में वाहन से अवैध देसी शराब जब्त किये गये. दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. धंधे का सरगना शंभु नाम का आदमी बताया जाता है. गाड़ी मालिक एवं गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मौके पर सअनि अलबर्ट मरांडी आदि मौजूद थे.
इनकी हुई गिरफ्तारी : मुन्ना कुमार चंद्रवंशी (28 वर्ष), गर्दनीबाग दो मुहल्ला–पटना, बंटी कुमार (26 वर्ष), जनता रोड देवी स्थान गर्दनीबाग–पटना.

Next Article

Exit mobile version