धनबाद : अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह के पकड़े गये दोनों सदस्य विकास कुमार और नीतीश कुमार को रविवार को जेल भेज दिया गया. शुक्रवार को इन्हें भागलपुर के कहलगांव से गिरफ्तार किया गया था. इनके पास बिग बाजार के बाहर से चोरी गयी बाइक ( जेएच 17 इ 4477) व हीरापुर से चोरी की गयी बाइक( जेएच 10 बीके 4557) बरामद हुई थी. पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किये हैं. बताया कि इनके गैंग का लीडर जिन्हें यह चोरी की बाइक देते थे, उसका नाम सुबोध है.
गिरिडीह में वह और उसकी पत्नी एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर गिरिडीह में छापामारी भी की है. हालांकि, वे लोग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े. सुबोध भी भागलपुर कहलगांव का रहने वाला है. पकड़े गये विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि सुबोध खुद भी कई बाइक धनबाद से चोरी कर चुका है. शुरुआत में वह खुद बाइक चोरी करता था.
उसके बाद उसने गिरिडीह में एक स्कूल खोल लिया. भागलपुर के कई लड़कों को उसने बाइक चोरी के धंधे में उतारा. धनबाद से बाइक चोरी करने के बाद वह उसे लेकर पहले गिरिडीह जाते थे. वहां से सुबोध बाइक को बेचने की सेटिंग कर देता था. इसके बाद वे लोग बाइक ले जाकर भागलपुर में बेचते थे.
कैसे हुई गिरफ्तारी : बिग बाजार के पास से चोरी की गयी बाइक का सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का चेहरा आ गया था. इसके आधार पर सरायढेला थाना प्रभारी कन्हाई राम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी भागलपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने जब उनके ठिकाने पर छापा मारा तो दोनों आरोपी वहीं मिल गये.
