झरिया में भी बढ़ी चार गुना रंगदारी

बाघमारा के ‘सरदार’ की राह पर ‘झरिया में दबंग घराना’, कोयला उद्यमियों में हड़कंप कुसुंडा एरिया की ऐना कोलियरी में फिक्स की प्रति टन 650 रुपये रंगदारी ऐना में है 50500 टन कोयला का ऑफर, मामा कर रहा वसूली धनबाद : इसे महंगाई का असर कहिये या बाघमारा के प्रतिद्वंद्वी से प्रतिस्पर्धा, ‘झरिया पर काबिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 3:14 AM

बाघमारा के ‘सरदार’ की राह पर ‘झरिया में दबंग घराना’, कोयला उद्यमियों में हड़कंप

कुसुंडा एरिया की ऐना कोलियरी में फिक्स की प्रति टन 650 रुपये रंगदारी
ऐना में है 50500 टन कोयला का ऑफर, मामा कर रहा वसूली
धनबाद : इसे महंगाई का असर कहिये या बाघमारा के प्रतिद्वंद्वी से प्रतिस्पर्धा, ‘झरिया पर काबिज दबंग घराना’ ने भी बाघमारा के ‘सरदार’ की राह पर चलते हुए रंगदारी की दर में चार गुना बढ़ोत्तरी कर दी है.
दबंग घराना की ओर से हाल ही में फरमान जारी किया गया है कि लिंकेज व फॉरवर्ड ऑक्शन के माध्यम से होने वाले कोयला उठाव पर प्रति टन रंगदारी चार गुना बढ़ा कर ली जायेगी. इससे कोयला उद्यमियों में खलबली मच गयी है. फरमान जारी होते ही दबंग घराने का मामा बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया की ऐना कोलियरी से कोयला उठाव पर उद्यमियों से प्रति टन 650 रुपये की रंगदारी की वसूली भी कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version