धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि धनबाद को ट्रैफिक जाम एवं बिजली संकट से जल्द मुक्ति मिलेगी. इसके लिए जन सहयोग से योजना तैयार की जा रही है.
Advertisement
ट्रैफिक जाम, बिजली संकट से मिलेगी मुक्ति : उपायुक्त
धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि धनबाद को ट्रैफिक जाम एवं बिजली संकट से जल्द मुक्ति मिलेगी. इसके लिए जन सहयोग से योजना तैयार की जा रही है. गुरुवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत में उपायुक्त ने कहा कि धनबाद में ट्रैफिक जाम को एक चुनौती के रूप में लिये हैं. […]
गुरुवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत में उपायुक्त ने कहा कि धनबाद में ट्रैफिक जाम को एक चुनौती के रूप में लिये हैं. इसे दूर करने के लिए एडीएम (विधि-व्यवस्था) की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गयी है. इसमें सिटी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, नगर निगम के एक अधिकारी को रखा गया है. टीम यहां पर जाम के कारणों तथा उसके निवारण के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी. शहर के प्रमुख बाजार व स्थानों पर पार्किंग स्थल चिह्नित करेगी. साथ ही यहां के प्रबुद्ध वर्ग से भी राय लेगी. जन सुझाव को भी नयी कार्य योजना में शामिल किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर कुछ क्षेत्रों में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जायेगी. अगले दो माह के अंदर इस कार्य योजना को लागू किया जायेगा.
नेशनल ग्रिड से जुड़ने पर मिलेगी राहत : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा की धनबाद में बिजली संकट दूर करने को लेकर लगातार जेबीवीएनएल एवं डीवीसी के अधिकारियों से बातचीत हो रही है. कांड्रा ग्रिड के नेशनल ग्रिड से जुड़ते ही बिजली संकट काफी हद तक कम हो जायेगा. अभी यहां मांग के अनुरूप बिजली नहीं है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को भी दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि समस्या न हो. नये सब-स्टेशन बनाने के लिए विभाग को अगर कहीं भूमि की समस्या होगी तो उसे तुरंत दूर कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement