profilePicture

बच्चा चोर का खौफ : धनबाद में अजनबियों की शामत, जगह-जगह भीड़ ने की पिटाई

बच्चा चोर का खौफ : अफवाहों पर रोक को कोई प्रयास नहींधनबाद : जिले में बच्चा चोर का खौफ बढ़ता जा रहा है. हर दिन किसी न किसी विक्षिप्त, अनजान व्यक्ति और फेरीवाले की पिटाई कर दी जा रही है. अजनबी लोगों को देखते ही लोग बिना कुछ सोचे-समझे बच्चा चोर कह कर जान लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 3:16 AM

बच्चा चोर का खौफ : अफवाहों पर रोक को कोई प्रयास नहीं
धनबाद : जिले में बच्चा चोर का खौफ बढ़ता जा रहा है. हर दिन किसी न किसी विक्षिप्त, अनजान व्यक्ति और फेरीवाले की पिटाई कर दी जा रही है. अजनबी लोगों को देखते ही लोग बिना कुछ सोचे-समझे बच्चा चोर कह कर जान लेने पर उतारू हो जा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से अफवाहों पर रोक के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. गुरुवार की देर शाम दो किशोरों की भीड़ ने पिटाई कर दी. बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराटांड बस्ती रात नौ बजे बच्चा चोर के संदेह पर एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जबकि तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में दो अनजान लोगों को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मुनीडीह ओपी अंर्तगत शहरपुरा लालपुर में तीन संदिग्ध लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. पड़ोसी जिले गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र में इस बार घटना के शिकार बीएसएनएल का केबल लगानेवाले संवेदक के चार कर्मी बने. घटना गुरुवार शाम थाना इलाके की खरसान पंचायत के गड़गी में घटी. भीड़ ने कर्मियों की गाड़ी (मारुति वैन) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ितों में बिहार आरा के दीपक कुमार पांडेय (पिता ललन पांडेय) एवं जयशंकर प्रसाद (पिता विजय साव), रांची के मो. कैफी अंसारी (पिता शेख रहमान अंसारी) एवं गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बराकर निवासी अंसार अंसारी (पिता इम्तियाज अंसारी) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version