धनबाद : बंद कमरे में 25 मिनट तक हेमंत ने की बाबूलाल से बात
धनबाद : झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन के बीच गुरुवार को धनबाद सर्किट हाउस में लगभग 25 मिनट तक बंद कमरे में गुफ्तगू हुई. इसे आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से जोड़ कर देखा जा रहा है. गुरुवार को पूर्वाह्न 10.31 बजे झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दो नंबर […]
धनबाद : झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन के बीच गुरुवार को धनबाद सर्किट हाउस में लगभग 25 मिनट तक बंद कमरे में गुफ्तगू हुई. इसे आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से जोड़ कर देखा जा रहा है.
गुरुवार को पूर्वाह्न 10.31 बजे झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दो नंबर कमरे में ठहरे जेवीएम प्रमुख से मिलने पहुंचे. इसके बाद कमरे से सभी को हटा दिया गया.
10.56 में श्री सोरेन कमरे से बाहर निकले. पत्रकारों के सवाल पर कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी. इसको राजनीति से नहीं जोड़ें. क्या सीटों के बंटवारे पर कोई बातचीत हुई के जवाब में हंसते हुए कहा : सब ठीक-ठाक है. समय आने पर जवाब देंगे.
महागठबंधन के खिलाफ नहीं हूं : जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने भी इस मुलाकात को औपचारिक बताते हुए कहा कि सर्किट हाउस में गुप्त बैठक कैसे हो सकती है. जहां तक महागठबंधन का सवाल है, तो वह (श्री मरांडी) इसके खिलाफ नहीं हैं. नेतृत्व या सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है. समय आने पर सारी बातें स्पष्ट हो जायेंगी.