बच्चा चोरी की अफवाह में गांव वालों ने ली विक्षिप्त की जान

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के श्यामपुरपहाड़ी में शुक्रवार को बच्चा चोरी के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति प्रथम सिंह को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. प्रथम निरसा थाना का ही रांगामटीया गांव का रहने वाला था. प्रथम की दिमागी हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 1:17 PM

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के श्यामपुरपहाड़ी में शुक्रवार को बच्चा चोरी के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति प्रथम सिंह को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. प्रथम निरसा थाना का ही रांगामटीया गांव का रहने वाला था.

प्रथम की दिमागी हालत ठीक नहीं थी वह 5 सितंबर को अपने घर से निकला था. इस घटना के बाद निरसा पुलिस श्यामपुर पहाड़ी निवासी बूढ़ा भुइयां, करण भुइंया, राजेश भुइंया, पवन भुइंया, भागवत मंडल, विनोद कुमार भुइयां को हिरासत में लिया है. घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी अमन कुमार, एसडीओ राज महेश्वरम, एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के अलावे भारी संख्या में धनबाद जिला महिला पुरुष पुलिस बल थाना पहुंची है.
विधायक अरूप चटर्जी एवं झामुमो केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य अशोक मंडल के नेतृत्व में ग्रामीण घटना का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान थाना परिसर में झामुमो नेता श्री मंडल के साथ पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई. प्रथम अपने घर से निकलने के बाद इधर – उधर भटकता रहा शुक्रवार सुबह श्यामपुर पहाड़ी निवासी गीता देवी के घर पर ताक झांक कर रहा था. इसी पर ग्रामीणों को शक हुआ. बच्चा चोरी की अफवा फैली थी.
गीता देवी द्वारा हो हल्ला करने पर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे एवं उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों के अनुसार उसके साथ और तीन चार लोग थे. हालांकि एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा रंगामटिया जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की. इस संबंध में ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने कहा कि इस तरह की अफवाह से लोगों को दूर रहना चाहिए. एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के अंदर इस तरह का हुआ फैला हुआ है. जांच पड़ताल में बच्चा चोरी का कोई बात सामने नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version