निदेशक, पोस्टल ने लिया प्रधान डाकघर का जायजा

धनबाद: झारखंड के निदेशक, पोस्टल शेलेंद्र कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को धनबाद प्रधान डाकघर के सेविंग ब्रांच, ट्रेजरी, एकाउंट सेक्शन , ट्रेनिंग सेंटर व अन्य विभागों का निरीक्षण किया. उन्हें कुछ कमियां दिखी. इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को फटकार भी लगायी. बाद में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. 31 जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 9:40 AM

धनबाद: झारखंड के निदेशक, पोस्टल शेलेंद्र कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को धनबाद प्रधान डाकघर के सेविंग ब्रांच, ट्रेजरी, एकाउंट सेक्शन , ट्रेनिंग सेंटर व अन्य विभागों का निरीक्षण किया. उन्हें कुछ कमियां दिखी.

इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को फटकार भी लगायी. बाद में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. 31 जुलाई तक सभी प्रधान डाक घर व उप डाक घरों को साफ सुथरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जो कर्मचारी अपने विभाग को साफ-सुथरा व सुसज्जित रखेगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में धनबाद के वरिष्ठ डाक अधीक्षक विमल किशोर व प्रभात रंजन भी उपस्थित थे. निदेशक का दौरा पीएमओ के उस निर्देश के आलोक में था जिसमें सरकारी विभागों को साफ-सुथरा रखने के लिए कहा गया है. डाक विभाग पिछले दो माह से सफाई अभियान चला रहा है.

जल्द जुड़ेगा सीबीएस से
निदेशक, पोस्टल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि डाक घरों को कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) से जल्द जोड़ा जायेगा. हमारे जोन में छह डाक घर हैं, जिसको सीबीएस से जोड़ना है. इसके लिए जो माप दंड चाहिए उसमें धनबाद व बोकारो खरा उतरता है. डाकघरों से रेल टिकट के सवाल पर उन्होंने बताया कि यह केंद्र सरकार के हाथ में है.

सीबीएस के दायरे में छह डाक घर
रांची प्रधान डाकघर, हजारीबाग प्रधान डाकघर, जमशेदपुर प्रधान डाकघर, धनबाद प्रधान डाक घर, बोकारो डाकघर और गिरिडीह डाकघर.

Next Article

Exit mobile version