10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर में बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डालाधनबाद-

बलियापुर : बलियापुर थानांतर्गत रांगामाटी में रविवार की सुबह जयराम प्रसाद (62) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक के पुत्र राजा बाबू उर्फ राजू ने हत्या का आरोप पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता दिनेश सिंह, कामेश्वर सिंह, राहुल, दिनेश सिंह के साढ़ू एवं अन्य लोगों पर लगाया है. बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज […]

बलियापुर : बलियापुर थानांतर्गत रांगामाटी में रविवार की सुबह जयराम प्रसाद (62) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक के पुत्र राजा बाबू उर्फ राजू ने हत्या का आरोप पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता दिनेश सिंह, कामेश्वर सिंह, राहुल, दिनेश सिंह के साढ़ू एवं अन्य लोगों पर लगाया है. बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल का कहना है कि मामले की तहकीकात कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद रांगामाटी में दहशत का माहौल है. इधर, दिनेश सिंह का कहना है कि जयराम प्रसाद की मौत का जिम्मेदार वह नहीं है. गिरकर उसकी मौत हुई है. मृतक के पुत्र द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंंत है. मामले की जांच हो.
पहले भी हुआ था विवाद
राजा बाबू ने बताया कि एक साल पहले भी इन्हीं लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. उस वक्त मैनें सभी से माफी मांग ली थी. इसके बाद वे लोग शांत हुए थे.
लोगों को दे रहा था गालियां
दूसरे पक्ष के आरोपी पूर्व पार्षद का कहना है कि वह अपने चार पहिया वाहन से जा रहे थे. तभी हाथ में लाठी लेकर जयराम बगैर किसी का नाम लिये लोगों से गाली-गलौज कर रहा था. मना करने पर उल्टे उस पर लाठी चला दी. इससे पूर्व पार्षद की छोटी अंगुली टूट गयी.
पोस्टमार्टम में मिले कई जगह चोट के निशान
बलियापुर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मृतक के सिर समेत शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान मिले है.
लाठी-डंडे से पीटा गया
आरएमके 4 /479 निवासी जयराम प्रसाद एवं उनके पड़ोसी पूर्व पार्षद दिनेश सिंह के साथ रोड में कहा-सुनी होते-होते मारपीट होने लगी. पुत्र राजा बाबू का कहना है कि दिनेश सिंह व अन्य उसके पिता को लाठी-डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया. वह बेहोश हो गये. इसी बीच उसने शोर मचाया तो हमलावर भाग खड़े हुए.
गंभीर हालत में पिताजी को पीएमसीएच लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजा ने बताया कि पिता की नौकरी खत्म हो जाने के बाद वह चिड़चिड़े हो गये थे. इसी के कारण झगड़ा बढ़ गया था. राजा ऑटो चलाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें