धनबाद में फिर लौटा मॉनसून, जमकर बरसा बदरा
धनबाद : धनबाद में मॉनसून एक बार सक्रिय हो गया है. रविवार को यहां बदरा जम कर बरसा. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. आज अहले सुबह से ही यहां मॉनसून के बादल सक्रिय थे. सुबह में ही काफी तेज बारिश हुई. दिन में मौसम साफ रहा. हालांकि बीच-बीच में कहीं-कहीं हल्की […]
धनबाद : धनबाद में मॉनसून एक बार सक्रिय हो गया है. रविवार को यहां बदरा जम कर बरसा. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
आज अहले सुबह से ही यहां मॉनसून के बादल सक्रिय थे. सुबह में ही काफी तेज बारिश हुई. दिन में मौसम साफ रहा. हालांकि बीच-बीच में कहीं-कहीं हल्की बारिश होती रही. शाम में यहां फिर मूसलधार बारिश हुई. लगभग एक घंटे तक हुई तेज बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सड़कों पर जहां-तहां पानी लग गया.
कई मुहल्लों में पानी भर गया. ऐसे इलाकों में लोगों को जल जमाव के कारण भारी परेशानी हुई. बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली. रात में सिहरन का एहसास हो रहा था.
15 एमएम बारिश रिकॉर्ड : मौसम विभाग के अनुसार आज यहां लगभग 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. मॉनसून काफी दिनों बाद यहां सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार यहां अगले सप्ताह मॉनसून के बादल सक्रिय रहने की उम्मीद है.
सोमवार एवं मंगलवार को कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस बारिश से किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है. धान के बिचड़े बचने की उम्मीद बढ़ी है. साथ ही खेतों में पानी लगने से भी लाभ होगा.