जल शक्ति अभियान में धनबाद बना नंबर वन, धनबाद मॉडल होगा पूरे राज्य में लागू

धनबाद : जल शक्ति अभियान में पूरे देश में धनबाद को प्रथम स्थान मिला है. धनबाद को 91.38 स्कोर के साथ पहला स्थान मिला है. दूसरे नंबर पर तेलांगना का महबूब नगर है जिसे 89.15 मिला है. तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के काशगंज 70.43 है और पांचवे स्थान पर गुजरात के बनसकांठा 70.18 है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2019 12:58 PM

धनबाद : जल शक्ति अभियान में पूरे देश में धनबाद को प्रथम स्थान मिला है. धनबाद को 91.38 स्कोर के साथ पहला स्थान मिला है. दूसरे नंबर पर तेलांगना का महबूब नगर है जिसे 89.15 मिला है. तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के काशगंज 70.43 है और पांचवे स्थान पर गुजरात के बनसकांठा 70.18 है छठे स्थान पर बिहार के गया 69.08 है . जल शक्ति अभियान को सफल बनाने में धनबाद ने पूरी मेहनत की थी. नगर निगम क्षेत्र में ही डेढ़ लाख पौधे लगाए गए, जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण को लेकर भी बेहतर प्रयास किये गये जिसके परिणाम स्वरूप यह रिजल्ट धनबाद को मिला है.

जलशक्ति मंत्रालय ने अपनी तरफ से जारी रैंकिग में धनबाद को पहला स्थान दिया है. जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से नई दिल्ली में 26 अगस्त 19 को आयोजित कार्यक्रम में धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार को बुलाया गया था. उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान देश को बताया कि जल संरक्षण के लिए धनबाद में कौन-कौन से काम किए हैं और भविष्य में योजनाएं क्या हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी धनबाद में जल शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा, धनबाद मॉडल को पूरे झारखंड में लागू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version