धनबाद : पांच हजार का चालान कटा तो युवक ने डुप्लीकेट चाबी लेकर थाना से गाड़ी ले भागने की कोशिश की. मगर पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया. बाद में उसकी पिटाई भी की गयी. आखिर जुर्माना भरने के बाद ही उसे छोड़ा गया.
बुधवार को एक रेलकर्मी का बेटा बिना हेलमेट और कागजात के बाइक लेकर स्टेशन से कोर्ट रोड की ओर जा रहा था. एसएसपी कार्यालय के बाहर ट्रैफिक चेकिंग में वह पकड़ा गया. विभाग ने उसकी गाड़ी पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया और गाड़ी धनबाद थाना के बाहर खड़ी कर दी. इस बीच युवक अपने घर जाकर डुप्लीकेट चाबी ले आया और गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा.
जैसे ही वह गाड़ी लेकर निकला, वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पूछने पर उसने बताया कि उसकी गाड़ी का चालान कट गया है. मैसेज दिखाने बोला गया तो वह बहाना करने लगा. पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती तो उसने सारी सच्चाई बता दी. बाद में उसके पिता को बुलाकर गाड़ी पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाकर युवक को जाने दिया गया.
