विजय झा के पुत्र पर लगा छेड़छाड़ का आरोप

कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के अंगारपथरा की रहने वाली एक महिला ने बुधवार की रात को कतरास थाना में रानी बाजार के रहने वाले अनंत कुमार झा उर्फ बिट्टू पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. आरोपी बिट्टू बियाडा पूर्व अध्यक्ष विजय झा का पुत्र है. पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 2:39 AM

कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के अंगारपथरा की रहने वाली एक महिला ने बुधवार की रात को कतरास थाना में रानी बाजार के रहने वाले अनंत कुमार झा उर्फ बिट्टू पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. आरोपी बिट्टू बियाडा पूर्व अध्यक्ष विजय झा का पुत्र है.

पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है. शिकायत करने वाली महिला अपने साथ एक दर्जन महिलाओं काे साथ लेकर थाना पहुंची थी. जांच करने में देरी होने पर महिला का समूह और भाजपा के कुछ नेता उग्र हो गये और थाना के बाहर हो हंगामा करने लगे.
यह देख कतरास थाना प्रभारी विनोद उरांव ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. जांच के लिए महिला अफसर को जिम्मा सौंपा. महिला ने रानीबाजार की सुनसान गली में छेड़छाड़ करने की शिकायत की है. इस बाबत पुलिस रात को श्री झा के आवास गयी. वहां जाकर जानकारी हासिल की. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
इस संबंध में विजय झा का कहना है कि किस व्यक्ति ने यह षडयंत्र रचा है, यह सबको पता है. अभी मेरा बेटा छुट्टी पर आया है. पूरे घर में सीसीटीवी कैमरा है, पुलिस कहीं से भी जांच कर ले. परिवार को परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version