हिंदी कमेंट्री में आइआइटीयन अंकित ने बनायी पहचान

फीफा विश्वकप फुटबॉल मैच का सुनाया आंखों देखा हाल आइआइटी आइएसएम से किया है माइक्रोवेब में एमटेक धनबाद : आइआइटी आइएसएम के छात्र अपनी उपस्थिति अंतरिक्ष के साथ- साथ धरती और सागर की गहराइयों में होने वाली शोध में दर्ज करवा रहे हैं. इनसे जीवन का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. इसी कड़ी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 3:01 AM

फीफा विश्वकप फुटबॉल मैच का सुनाया आंखों देखा हाल

आइआइटी आइएसएम से किया है माइक्रोवेब में एमटेक

धनबाद : आइआइटी आइएसएम के छात्र अपनी उपस्थिति अंतरिक्ष के साथ- साथ धरती और सागर की गहराइयों में होने वाली शोध में दर्ज करवा रहे हैं. इनसे जीवन का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है.

इसी कड़ी में अब हिंदी कमेंट्री जैसे क्षेत्र में भी संस्थान के छात्र ने अपनी पहचान बनायी है. आइआइटी आइएसएम के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग में एमटेक के छात्र रहे अंकित कुमार पांडेय इस क्षेत्र में तेजी से उभरता नाम है. आज अंकित फुटबॉल और क्रिकेट की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए दूरदर्शन, आकाशवाणी और नियो स्पोर्ट्स के साथ दूसरे चैनलों के लिए कमेंट्री कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version