आज विश्वकर्मा पूजा उत्साह का माहौल

धनबाद : देवशिल्पी विश्वकर्मा देव की पूजा को लेकर कोयला नगरी में उत्साह का माहौल है. कल-कारखानों और पूजा पंडालों में भगवान शिल्पदेव की प्रतिमा पहुंच चुकी है. भक्तगण उत्साहित होकर पूजा की तैयारी में लगे हैं. मंगलवार को उनकी आराधना की जायेगी. लोग नये वाहन की खरीदारी के लिए शो रूम से इंक्वायरी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 3:24 AM

धनबाद : देवशिल्पी विश्वकर्मा देव की पूजा को लेकर कोयला नगरी में उत्साह का माहौल है. कल-कारखानों और पूजा पंडालों में भगवान शिल्पदेव की प्रतिमा पहुंच चुकी है. भक्तगण उत्साहित होकर पूजा की तैयारी में लगे हैं. मंगलवार को उनकी आराधना की जायेगी. लोग नये वाहन की खरीदारी के लिए शो रूम से इंक्वायरी कर रहे हैं तो पुराने वाहन की साफ-सफाई के लिए गैरेज में लाइन लगाये हुए हैं. लौह व्यापार से जुड़े लोग उत्साहित होकर पूजा की तैयारी में लगे हैं.

मिठाई दुकान में भी बुंदिया और अन्य मिठाइयों की बुकिंग की जा रही है. मिठाई कारोबारी बताते हैं कि विश्वकर्मा पूजा में बुंदिया की मांग अधिक होती है. दो तीन दिन पहले से हमें मिले आर्डर को पूरा करने के लिए रात में जग कर काम करना होता है. पंडित गुणानंद झा बताते हैं कि कन्या संक्रांति में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है.

सुबह आठ बजे से चार बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. इन्हें देवताओं का अभियंता माना गया है. विश्व में सारे कर्मों को करनेवाले देवता है. इसलिए इनका नाम विश्वकर्मा है. इनकी आराधना करने से दरिद्रता का नाश होता है. अनेक प्रकार का कौशल और ज्ञान की प्राप्ति होती है. इनकी पूजा श्रद्धा भक्ति से करनी चाहिए.

पंडालों में पहुंची प्रतिमा : रेलवे विभाग के कोचिंग डिपो, आइओडब्ल्यू ऑफिस, हिल कॉलोनी, स्टेशन परिसर,रांगाटांड़ ट्रैक्शन कॉलोनी, बिजली विभाग, सेवादल चालक संघ, स्टेशन ऑटो संघ द्वारा पूजा की तैयारी की गयी है. मूर्ति पंडालों में पहुंच चुकी है.

Next Article

Exit mobile version