आरक्षण काउंटर से गया पुल तक बनेगी सड़क
मुख्य सड़क को जाम से छुटकारा मिलेगा
धनबाद : डीआरएम ऑफिस में बुधवार को धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसद पीएन सिंह ने धनबाद के गया पुल में रोज-रोज लगने वाले जाम का मसला उठाया. कहा कि राज्य सरकार ने पुल का विस्तार करने की घोषणा की है. इस संबंध में वह जल्द सीएम से मिल कर बात करेंगे. उन्होंने रेलवे से जाम से मुक्ति का सुझाव मांगा. रेलवे की ओर से बताया गया कि जाम से मुक्ति के लिए उपाय निकाला जा रहा है. आरक्षण काउंटर के पास से एक सड़क गया पुल के पास निकाली जायेगी. इससे धनबाद स्टेशन आने वाले वाहन अंदर ही अंदर निकल जायेंगे और मुख्य सड़क को जाम से छुटकारा मिलेगा.
सांसद ने की झारखंड में रेलवे जोन बनाने व कई ट्रेनों की मांग : सांसद पीएन सिंह ने झारखंड में एक रेलवे जोन बनाने की मांग की, जिसमें धनबाद, चक्रधरपुर, रांची व आद्रा मंडल को शामिल करने का प्रस्ताव रखा. इसके अलावा धनबाद अल्लपूजा एक्सप्रेस का पूरा रैक धनबाद से चलाने, हटिया-यशवंतपुर ट्रेन का विस्तार धनबाद तक करने, धनबाद से पुणे, मुंबई और नया दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने, धनबाद से पटना वाया गया इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने, गया से दिल्ली चलने वाली गरीब रथ का विस्तार धनबाद तक करने, रांची-हावड़ा इंटरसिटी को भाया धनबाद चलाने, गंगा दामोदर एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर तक करने, हावड़ा-दुरंतो को पुन: धनबाद के रास्ते चलाने, गया पुल के नीचे से जोड़ा फाटक तक बंद रेलवे लाइन पर सड़क बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र देने आदि की मांग की.
यात्रियों को मिले हरसंभव सुविधा : चंद्रप्रकाश
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने स्टेशनों में वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, स्टॉल, पार्किंग, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की मांग रखी. डीसी मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन चलाने, पारसनाथ-गिरिडीह नयी रेल लाइन जल्द पूरा करने को कहा. रेल अधिकारियों ने बताया कि रेल लाइन के लिए नौ हजार करोड़ रुपये पास हो चुके हैं. श्री चौधरी ने ट्रेनों में वेंडर को फिर से बहाल करने, निचितपुर को स्टेशन का दर्जा देने की मांग की.
सात सांसद थे उपस्थित : बैठक में धनबाद के सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पलामू के सांसद बीडी राम, गया के सांसद विजय कुमार, चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, राबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल, सीधी (एमपी) की सांसद रीति पाठक, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के प्रतिनिधि संजय झा, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान सांसद पीएन सिंह को समिति का अध्यक्ष चुना गया. रेलवे की ओर से डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा, सीसीएम संजीव कुमार शर्मा, सीओएम सलिल झा, सीपीओ शैलेंद्र कुमार, एडीआरएम आशीष कुमार, सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय, सीपीआरओ राजेश कुमार सहित इसीआर मुख्यालय व धनबाद रेल मंडल के अन्य अधिकारी थे.
जलाशय को साफ रखने का सुझाव : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के प्रतिनिधि संजय झा ने कहा कि रेलवे के जलाशयों के आस-पास काफी गंदगी है. उसे साफ सुथरा रखा जाये. उन्होंने बरमसिया फाटक के पास अंडर ब्रिज बनाने की मांग की. कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना में महेश पोद्दार ने करमाटांड़ के हुचुकटांड गांव को गोद लिया है. गांव के दोनों तरफ रेलवे ट्रैक है, जिस कारण आज तक यहां सड़क नहीं बनी़ रेलवे से एनओसी देने अथवा सड़क बनवाने की मांग की. श्री झा ने आसनसोल-धनबाद-भोजूडीह सवारी गाड़ी को बंद करने का मामला भी उठाया़ इसे जल्द चालू करने की मांग की. जीएम ने कहा कि इसे लेकर आसनसोल रेल मंडल से बात की जायेगी़ इसे चलाने का प्रयास किया जायेगा.
डीसी लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था करें : पीएन सिंह
सांसद पीएन सिंह ने डीसी रेल लाइन चालू होने पर हर्ष जताते हुए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू करने की मांग की. डीसी रेल लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था करने का सुझाव दिया. जीएम ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग के लिए रेलवे सर्वे करा रही है. श्री सिंह ने धनबाद से नयी दिल्ली, धनबाद से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन मांगी. प्रधानखंता स्टेशन पर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस व कोलफील्ड एक्सप्रेस का ठहराव व रेलवे कॉलोनियों की मरम्मत, साफ-सफाई, स्टॉफ को हर सुविधा देने आदि की मांग की.