झारखंड के तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर: आइआरसीटीसी का 10 दिनों का टूर पैकेज, जानें कहां से खुलेगी ट्रेन
धनबाद : यदि आप तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. झारखंड के यात्रियों को नवरात्र के अवसर पर दक्षिण भारत के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों के भ्रमण करवाने के लिए आइआरसीटीसी की ओर से आस्था सर्किट ट्रेन चलायी जा रही है. यह पूरा टूर पैकेज 10 दिनों के लिए है. […]
धनबाद : यदि आप तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. झारखंड के यात्रियों को नवरात्र के अवसर पर दक्षिण भारत के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों के भ्रमण करवाने के लिए आइआरसीटीसी की ओर से आस्था सर्किट ट्रेन चलायी जा रही है. यह पूरा टूर पैकेज 10 दिनों के लिए है. यह ट्रेन गोमो, कोडरमा के रास्ते चलायी जायेगी. झारखंड के यात्री गोमो से यह ट्रेन पकड़ सकते हैं. टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को आइआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करना होगा.
24 सितंबर को राजगीर से खुलेगी ट्रेन : आस्था सर्किट ट्रेन 24 सितंबर को राजगीर से खुलेगी और यह ट्रेन नालंदा, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, बोकारो हटिया एवं झासुगोड़ा होते हुए चलेगी. इस पूरे ट्रेन में स्लीपर क्लास की बोगी लगी होगी. यह ट्रेन दक्षिण भारत के मुख्य तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी मंदिर, मदुरई मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वर के रामनाथस्वामी मंदिर और कन्याकुमारी के कन्याकुमारी टेंपल और विवेकानंद रॉक का दर्शन करवायेगी. वापस तीन अक्तूबर को आयेगी.