छात्रा से छेड़खानी, पिता को पीटा
नीरज हत्याकांड के आरोपी धनजी सिंह के बेटे आर्यन के खिलाफ शिकायत धनबाद : कुछ मनचलों ने गुरुवार को डीएवी कोयलानगर की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. जब उसके पिता ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उन्हें भी पीट दिया. छात्रा के पिता ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की है. पुलिस […]
नीरज हत्याकांड के आरोपी धनजी सिंह के बेटे आर्यन के खिलाफ शिकायत
धनबाद : कुछ मनचलों ने गुरुवार को डीएवी कोयलानगर की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. जब उसके पिता ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उन्हें भी पीट दिया. छात्रा के पिता ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की है. पुलिस ने बताया कि कोलाकुसमा निवासी आर्यन कुमार अपने कुछ साथियों के साथ डीएवी की एक छात्रा के साथ काफी दिनों से छेड़खानी कर रहा था. छात्रा अपने पिता के साथ स्कूल वैन में घर जाती थी.
युवक रोज वैन के आगे-पीछे चलते हुए चलती वैन में छात्रा पर फब्तियां कसते थे. गुरुवार को भी वे लोग छात्रा का पीछा कर फब्तियां कस रहे थे. इस पर गाड़ी चला रहे उसके पिता ने गाड़ी रोक कर युवकों को डांटा. इस पर बात बढ़ गयी और युवकों ने छात्रा के पिता की पिटाई कर दी. पुलिस ने बताया कि जिस युवक का नाम छेड़खानी में सामने आ रहा है वह नीरज हत्याकांड के आरोपी धनजी सिंह का बेटा आर्यन है.