मायुमं झरिया शाखा का पदस्थापना समारोह

झरिया: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा का 2013-14 का पदस्थापना समारोह श्री अग्रसेन भवन झरिया में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि डॉ एसपी अग्रवाल थे. विशिष्ट अतिथि सम्मेलन अध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल थे. प्रांतीय उपाध्यक्ष ने नये शाखाध्यक्ष रवींद्र लिल्हा व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

झरिया: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा का 2013-14 का पदस्थापना समारोह श्री अग्रसेन भवन झरिया में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि डॉ एसपी अग्रवाल थे. विशिष्ट अतिथि सम्मेलन अध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल थे.

प्रांतीय उपाध्यक्ष ने नये शाखाध्यक्ष रवींद्र लिल्हा व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को शपथ दिलायी. समारोह में पिछले सत्र 2012-13 में उत्कृष्ट कार्यो के लिए मंच सदस्यों को पुरस्कृत किया गया. मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने कहा कि मायुमं झरिया शाखा पूरे देश में सामाजिक कार्यो में अव्वल रही है. युवा मंच ने गरीबों, नि:सहायों की सेवा की है.

विशिष्ट अतिथि संजीव अग्रवाल ने कहा कि विवेक लिल्हा का कार्य काफी सराहनीय रहा. प्रांतीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने नये अध्यक्ष को बधाई दी. अध्यक्षता विवेक लिल्हा ने की, जबकि संचालन ललित अग्रवाल ने व धन्यवाद ज्ञापन संजय झुनझुनवाला ने किया.

ये थे उपस्थित : राजकुमार अग्रवाल, डॉ मुरारी बोंदिया, रमेश बंसल, अजय अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, मनीष शर्मा, टिंकू चौखानी, विनोद कासट, अनूप शाह, सीताराम सांवड़िया, विजय कथुरिया, श्रवण जालान आदि थे.

Next Article

Exit mobile version