डीएवी कोयलानगर में 150 सीटें

धनबाद: दसवीं का रिजल्ट आते ही स्कूलों की ग्यारहवीं कक्षा में नामांकन शुरू हो चुका है. वैसे ज्यादातर स्कूलों में ग्यारहवीं कक्षा में पहले ही प्रोविजनल एडमिशन हो चुके हैं. डीएवी कोयला नगर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून तक होंगे. स्कूल में लगभग 150 सीटें बची हैं, जिसमें एडमिशन होना बाकी है. केवल ऑनलाइन ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

धनबाद: दसवीं का रिजल्ट आते ही स्कूलों की ग्यारहवीं कक्षा में नामांकन शुरू हो चुका है. वैसे ज्यादातर स्कूलों में ग्यारहवीं कक्षा में पहले ही प्रोविजनल एडमिशन हो चुके हैं. डीएवी कोयला नगर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून तक होंगे. स्कूल में लगभग 150 सीटें बची हैं, जिसमें एडमिशन होना बाकी है. केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे.

इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट कॉपी स्कूल में 25 जून एक बजे तक जमा करना होगा. एडमिशन 25 जून तक ही होंगे. वैसे नामांकन तिथि में बदलाव संभव है. स्कूल के अपने छात्रों को भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. स्कूल के अपने छात्रों के लिए विज्ञान एवं गणित के साथ जीव विज्ञान लेने के लिए के लिए अंगरेजी, गणित व विज्ञान में 10 सीजीपीए होने चाहिए. बिना गणित के जीव विज्ञान लेने के लिए अंगरेजी, गणित व विज्ञान में कुल 29 सीजीपीए होने चाहिए.

कॉमर्स के लिए अंगरेजी, गणित व सामाजिक विज्ञान में कुल 25 सीजीपीए होने चाहिए. वहीं अन्य स्कूली छात्र के लिए विज्ञान के लिए सीबीएसइ छात्रों के अंगरेजी, विज्ञान एवं गणित में फाइनल बोर्ड परीक्षा में कुल 30 सीजीपीए एवं अन्य बोर्ड के लिए अंगरेजी, विज्ञान एवं गणित में फाइनल बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए. जो स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उनकी कक्षाएं 17 जून से शुरू हो जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version