धनबाद: नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) में बेटियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है. रिजल्ट पर गौर करें तो ज्यादातर सीटें लड़कियों के खाते में जा रही है. गोल संस्थान के सफल हुए स्टूडेंट्स एक या दो को छोड़ सभी सफल स्टूडेंट्स लड़कियां ही हैं. इसी तरह कैरियर प्वाइंट में भी ज्यादातर लड़कियों को ही सफलता हाथ लगी है.
सनद हो कि दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में भी लड़कियां लड़कों पर भारी पड़ी थीं. टॉपर्स के साथ साथ अच्छे रिजल्ट में लड़कियां सबसे आगे रहीं. तनवी प्रियम को नीट रैंक 2238 मिला है और कैटेगरी रैंक 1523 है. उन्हें झारखंड में 32 वां एवं बिहार में 79 वां स्थान मिला है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अमरेश कुमार सिंह व मां प्रियंका सिंह को देती हैं.
बताती हैं कि जितना मेहनत करेंगे, उतना ही मार्क्स आयेगा. केवल परीक्षा के वक्त पढ़ने से कुछ नहीं होता. वहीं एलीशा राज को नीट रैंक 21800 एवं कैटेगरी रैंक 507 मिला है. उन्हें झारखंड में सातवां एवं बिहार में 23 वां स्थान प्राप्त हुआ है.
वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अजय रजक व मां डॉ पूनम कुमारी को देती हैं. बताती है कि खुद पर भरोसा रख कर तैयारी करने से अच्छी सफलता मिलती है. इसी तरह हर्षिता कुमारी को नीट रैंक 2907 व कैटेगरी रैंक 1963 मिला है. बिहार में रैंक 119 वां एवं झारखंड का रैंक 39 वां है. शिवानी कंठ को नीट रैंक 5203 एवं कैटेगरी रैंक 303 मिला है. उन्हें बिहार में 251 वां एवं झारखंड में 80 वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा भी जिले की कई बेटियों ने इंट्रेंस में सफलता हासिल की है.